Breaking News

नारी


तुम श्रद्धा हो
तुम पालन हो
तुम आदि शक्ति
तुम सृष्टि रूप
तुम ही हो विद्या देवि रूप
तुम ही हो सृजन सजगता हो
तुम मंदिर का पावन स्वरूप
तुम घर की दिव्य शुभगता हो
सृंगार तेरा अनुपम ठहरा
वात्सल्य बना पर्याय तेरा
देता है शक्ति प्रबलता जो
ऐसा क्षण क्षण आशीष तेरा
व्रत खुद के लिए नही होते
बन ढाल पुरुष को हैं सेते
तुम जननी हो
तुम अवनी हो
कण कण में फैली तरनी हो
तुम मीरा हो तुम पन्ना हो
तुम राधा हो चेन्नमा हो
अनुसूइया जैसी साधक तुम
शबरी जैसी आराधक तुम
सीता बन तुमने त्याग किया
सावित्री बन पति प्राण जिया
उर्मिला अथाह विरहणी तुम
यशुदा मइया सी गृहिणी तुम
तुमको कायर कहते हैं जो
उनको उत्तर देती हैं यों
नौ मास उदर में रखती हो
तब जाकर सृष्टि पनपती हो

तेरे स्वरूप को है प्रणाम
तू ही है जैसे चार धाम।।


✍ रचनाकार
    आशीष त्रिपाठी
    स0अ0
    उ0प्रा0वि0 - मवइया
    क्षेत्र - असोथर
    जनपद - फतेहपुर

कोई टिप्पणी नहीं