बाल मन की आवाज
आओ आज से हम सब बच्चे, पढ़ने को नित जायेंगे। सुबह उठेंगे नहा धोकर के दौड़ के स्कूल आयेगे।।
मैडम/सर संग करें प्रार्थना, ईश वन्दना गायेंगे।
राष्ट्रगान स्तब्ध खडे हो, वंदेमातरम् भी सुनायेंगे।।
नितदिन समाचारपत्रों से अवगत होकर देश की खबरों से सीखेंगे ।
हम महान व्यक्तियो की जीवन शैली को अपनाएंगे ।।
माता पिता की सेवा उनकी आज्ञा पालन भी करके,
गुरुओं से शिक्षा ग्रहण करेंगे, विषय विभिन्न सभी पढ़के।।
क्रम से धीरे धीरे कक्षा पास करेंगे तो उन्नति होगी। जो अपनी मेहनत से पढ़ करके सही समय पर जाग्रत होकर ही होगी।।
रचनाकार
श्रीमती नैमिष शर्मा
सहायक अध्यापक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेहरा
वि०ख० मथुरा
जिला- मथुरा
मैडम/सर संग करें प्रार्थना, ईश वन्दना गायेंगे।
राष्ट्रगान स्तब्ध खडे हो, वंदेमातरम् भी सुनायेंगे।।
नितदिन समाचारपत्रों से अवगत होकर देश की खबरों से सीखेंगे ।
हम महान व्यक्तियो की जीवन शैली को अपनाएंगे ।।
माता पिता की सेवा उनकी आज्ञा पालन भी करके,
गुरुओं से शिक्षा ग्रहण करेंगे, विषय विभिन्न सभी पढ़के।।
क्रम से धीरे धीरे कक्षा पास करेंगे तो उन्नति होगी। जो अपनी मेहनत से पढ़ करके सही समय पर जाग्रत होकर ही होगी।।
रचनाकार
श्रीमती नैमिष शर्मा
सहायक अध्यापक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेहरा
वि०ख० मथुरा
जिला- मथुरा
कोई टिप्पणी नहीं