दिवाली पर्व मना रहे
दिवाली पर्व मना रहे
घर की साफ-सफाई करके,
स्वादिष्ट मिठाईयां बना रहे ।
फुलझड़ियां पटाखे खरीद कर,
सभी दिवाली पर्व मना रहे ।।
नये-नये कपड़ों को पहने,
बच्चे फुलझड़ियां जला रहे ।
दादा हंस रहे, दादी हंस रहीं,
सभी दिवाली पर्व मना रहे ।।
सुंदर-सुंदर रंगोली बनाकर,
अपने घर को सजा रहे ।
बच्चे बूढ़े और जवान,
सभी दिवाली पर्व मना रहे ।।
अच्छे लोगों से हाथ मिलाकर,
बुरों को समझा रहे ।
राम और सीता की कहानी सुनकर,
सभी दिवाली पर्व मना रहे ।।
शाम होते ही जलीं झालरें,
सब घर जगमग हो रहे ।
लक्ष्मी पूजन, करें 'अर्चना',
सभी दिवाली पर्व मना रहे ।।
✍️
श्रीमती अर्चना कटियार
बाराबंकी
कोई टिप्पणी नहीं