उत्सव करने का समय आ गया
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
उत्सव करने का समय आ गया
🕖🕖🕖🕗🕗🕘🕘🕘
स्कूल निखरने का समय आ गया,
उत्सव मनाने का समय आ गया |
आओ रे चौपालें सजाओ रे,
दक्ष होने का समय आ ||
ज्ञानोत्सव कैंपेन चलेगा,
विद्यालय फिर से महकेगा |
अधिगम स्तर मे वृद्धि करने को,
जनसमुदाय भी प्रेरित होगा ||
बच्चों से होगी बच्चों की बातें,
कैसे काटी तुमने ये दिन और रातें|
हमें तुम्हारी बहुत याद है आई,
शिक्षक भी करेंगें मन की बातें ||
खेलते-खेलते,सुनते और गाते,
यूँ ही सीख जाते बहुत सी बातें ||
बच्चें ही स्वर्णिम भविष्य हैं,
उनसे ही हम उत्सव मनातें ||
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
✍️
प्रतिभा भारद्वाज(स०अ०)
पू०मा०वि०वीरपुर छबीलगढ़ी
जवाँ
अलीगढ़
कोई टिप्पणी नहीं