खुल गये स्कूल
खुल गये स्कूल
महक उठी बगिया मेरी,
चहक उठी कलियां दिल की।
आई है रौनक स्कूलों में,
बढ़ गई है खुशियां मेरी।
वीरान थे सारे कक्षा कक्ष,
इंतजार में थे बनकर स्वच्छ।
आकर्षक परिवेश ने उत्साह बढ़ाया,
बच्चों ने चमकाया कक्षा कक्ष।
हवाओं में प्रसन्नता की झलक,
बच्चों ने दिखाई पढ़ने की ललक।
बिन बच्चों की सूना था आलम,
निहारे मेरे नेत्र चहुं ओर अपलक।
प्रेरक प्रदेश अब बनाना है,
हम अध्यापकों ने यह ठाना है।
बच्चा बच्चा इस मुहिम में है शामिल,
जज्बा अब सब में यह भरना है।
गलियारे सारे झूम उठे,
मस्ती में बहारें झूम उठें।
आए हैं मेरे प्यारे बच्चे,
मन भी उत्साह से भर उठे।
लक्ष्य पर अपने ध्यान होगा,
हर बच्चा दक्षता हासिल करेगा।
बाधाओं से नहीं डरना हमको,
सिद्ध करना है स्वयं को पलायन नहीं विकल्प होगा।।
✍️
नम्रता श्रीवास्तव (प्रधानाध्यापिका)
प्राथमिक विद्यालय बड़ेहा स्योंढा
क्षेत्र-महुआ जनपद-बांदा
कोई टिप्पणी नहीं