एक नन्हीं सी लड़की
●'एक नन्हीं सी लड़की'●
----------------------
एक नन्हीं सी लड़की
अपने नन्हें-नन्हें हाथों से
घर का सारा काम निपटाती
सबके लिए खाना बनाती
भाई बहनों को खिलाती
देर से स्कूल आती
देरी के लिए डाँट खाती
फिर भी मुस्कुराती
काम न करने पर
घर में पीटी जाती
उसके न पढ़ पाने का
कारण कौन है?
शिक्षक,अभिभावक
और सारा सिस्टम मौन है
एक नन्हीं सी लड़की
✍ ज्ञानेन्द्र 'पाठक'
स0अ0
प्रा वि ग्वालियर ग्रण्ट
रेहराबाज़ार, बलरामपुर
----------------------
एक नन्हीं सी लड़की
अपने नन्हें-नन्हें हाथों से
घर का सारा काम निपटाती
सबके लिए खाना बनाती
भाई बहनों को खिलाती
देर से स्कूल आती
देरी के लिए डाँट खाती
फिर भी मुस्कुराती
काम न करने पर
घर में पीटी जाती
उसके न पढ़ पाने का
कारण कौन है?
शिक्षक,अभिभावक
और सारा सिस्टम मौन है
एक नन्हीं सी लड़की
✍ ज्ञानेन्द्र 'पाठक'
स0अ0
प्रा वि ग्वालियर ग्रण्ट
रेहराबाज़ार, बलरामपुर
Very nice
जवाब देंहटाएं