भारत
इस भारत देश की गाथा
आओ बच्चों तुम्हें बतायें
यह धरती है अमर शहीदों की
उनकी गाथा गायें।
जिसे गान्धी सुभाष शहीद भगत सिंह
वीरों ने अपने लहू से सींचा है,
ऐसा है भारत देश हमारा
जो विश्व में नहीं दूजा है।
विश्व के इस अनमोल रत्न की
आओ महिमा गायें,
इस भारत देश की गाथा
आओ बच्चों तुम्हें बतायें।
जहाँ की सभ्यता है अतुल्य
आपस में प्रेम सिखलाती है,
जहाँ पर रामायण महाभारत की
अनमोल कथाएं गायी जाती है,
ऐसे महान देश में जन्म लेने पर ,
हम क्यों न खुद पर इतराए।
इस भारत देश की गाथा,
आओ बच्चों तुम्हें बतायें।
इस भारत देश की गाथा
आओ बच्चों तुम्हें बतायें।
✍ रचनाकार
आशुतोष कुमार पाण्डेय
स0अ0, प्रा0 वि0 जोगिनिया
पचपेड़वा जिला-बलरामपुर
उत्तर प्रदेश।
Thanks
ReplyDelete