सरकारी स्कूल
बच्चे का सर्वांगीण विकास देखना हो तो बस
सरकारी स्कूल मे आ जाना
अच्छी शिक्षा पाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
सरकारी स्कूल मे आ जाना
अच्छी शिक्षा पाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
मुफ्त किताबे यहाँ दी जाती
लगता न पैसा
चाहे अमीर ,चाहे गरीब
चाहे हो बच्चा कैसा
मुफ्त किताबे पाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
लगता न पैसा
चाहे अमीर ,चाहे गरीब
चाहे हो बच्चा कैसा
मुफ्त किताबे पाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
मुफ्त ड्रेस यहाँ बँटती है
सबको खाकी खाकी
पहन के बच्चे ऐसे लगते
जैसे नन्हें सिपाही
मुफ्त ड्रेस यदि पाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
सबको खाकी खाकी
पहन के बच्चे ऐसे लगते
जैसे नन्हें सिपाही
मुफ्त ड्रेस यदि पाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
मुफ्त एडमिशन यहाँ होता है
लगता न कोई धन
न कोई सिफारिस लगती
न कोई डोनेशन
मुफ्त एडमीशन पाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
लगता न कोई धन
न कोई सिफारिस लगती
न कोई डोनेशन
मुफ्त एडमीशन पाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
दोपहर में गरम खाना
मीनू के अनुसार
कभी दाल चावल,कभी रोटी दाल
कभी तहरी खाकर बच्चे
खुशियां खूब मनाते
पेट भर भोजन पाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
मीनू के अनुसार
कभी दाल चावल,कभी रोटी दाल
कभी तहरी खाकर बच्चे
खुशियां खूब मनाते
पेट भर भोजन पाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
बुधवार को दूध गरम,
सोमवार को मीठे फल
खाकर बच्चे खुश हो जाते
हरदम आता वह पल
सेहत अगर बनाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
सोमवार को मीठे फल
खाकर बच्चे खुश हो जाते
हरदम आता वह पल
सेहत अगर बनाना हो तो बस
सरकारी स्कूल में आ जाना
समय से घंटा बजता है
हर विषय की पूरी होती पढाई
चाहे हिंदी या गणित हो
चाहे अंग्रेजी लिखवाई
अच्छी शिक्षा पाना हो तो बस
सरकारी,,,,
हर विषय की पूरी होती पढाई
चाहे हिंदी या गणित हो
चाहे अंग्रेजी लिखवाई
अच्छी शिक्षा पाना हो तो बस
सरकारी,,,,
दोपहर में खेल खिलाये जाते
बैट बॉल या बॉली बॉल
कैरम,लूडो बच्चे खेले
कितना प्यारा है ये पल
रवेल मे आगे बढाना हो तो बस
सरकारी,,,
बैट बॉल या बॉली बॉल
कैरम,लूडो बच्चे खेले
कितना प्यारा है ये पल
रवेल मे आगे बढाना हो तो बस
सरकारी,,,
योगा और कम्प्यूटर का भी ज्ञान यहाँ दिया जाता
कोई बच्चा नागा करता
ढूंढकर मास्टर घर से लाता
बच्चों की देखभाल करानी हो तो बस
सरकारी,,,,
कोई बच्चा नागा करता
ढूंढकर मास्टर घर से लाता
बच्चों की देखभाल करानी हो तो बस
सरकारी,,,,
बी आर सी,ए बी आर सी
चाहें हो एन पी आर सी
आते-जाते रहते
कैसे आगे बढे शिक्षा
हरदम चिंता करते
नवाचार की ट्रेनिंग हर टीचर को दिलवाते
नवाचार देखना हो तो बस
सरकारी,,,,
चाहें हो एन पी आर सी
आते-जाते रहते
कैसे आगे बढे शिक्षा
हरदम चिंता करते
नवाचार की ट्रेनिंग हर टीचर को दिलवाते
नवाचार देखना हो तो बस
सरकारी,,,,
नर्सरी हो या कान्वेंट
चाहे हो अंग्रेजी स्कूल
कोई नाम न पाता
आई ए एस, पी सी एस
सरकारी मास्टर ही बनाता
न हो गर विश्वास देख लो
नित नव पेपर
नाम इनके ही मिलेगे
इनसे ही है भरी खबर
बच्चों को अफसर बनाना हो तो बस
सरकारी स्कूल मे आ जाना
भारत की आत्मा देखना हो तो बस
सरकारी स्कूल मे आ जाना
चाहे हो अंग्रेजी स्कूल
कोई नाम न पाता
आई ए एस, पी सी एस
सरकारी मास्टर ही बनाता
न हो गर विश्वास देख लो
नित नव पेपर
नाम इनके ही मिलेगे
इनसे ही है भरी खबर
बच्चों को अफसर बनाना हो तो बस
सरकारी स्कूल मे आ जाना
भारत की आत्मा देखना हो तो बस
सरकारी स्कूल मे आ जाना
सारिका तिवारी, प्र0अ0,
उ0प्रा0वि0 फुलवामऊ,
वि0क्षे0 बहुआ,
जनपद फतेहपुर
कोई टिप्पणी नहीं