पीठासीन
पीठासीन अधिकारी
अठारहवी लोक सभा चुनाव का बिगुल बज गया नेता, विपक्ष,सत्ता पक्ष, सब में हलचल पैदा हों गई है, इसी क्रम इसमें लगने वाले कर्मचारियों में भी नियुक्ति पत्र मिलना शुरु हुआ आज इसी क्रम में एक सहायक अध्यापक जिनका चयन पीठासीन अधिकारी के रूप में हुआ उनका संक्षिप्त साक्षात्कार प्रस्तुत हैं।
*रिपोर्ट* .... _पहले तो अपको बहुत बहुत बधाई इस उपलब्धि के लिऐ, आपका चयन पीठासीन पद पर हुआ कैसा महसूस कर रहें है।_
*पीठासीन अधिकारी*.धन्यवाद,बहुत खुशी है कि मेरा चयन इस पद पर हुआ बहुत बड़ी जिम्मेदारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई इसका निर्वाहन निस्वार्थ भाव से करूंगा और और अपने पद की गरिमा अनुरूप चुनाव संपन्न कराऊंगा।
*रिपोर्ट* ... _एक सहायक अध्यापक से यहां तक का सफर पर कुच प्रकाश डालें।_
*पीठासीन अधिकारी.* ...सफलता किसी एक दिन में हासिल नहीं होती , प्रतिदिन 7 से 8 घंटा कठिन परिश्रम करके मेरा चयन सर्वप्थम सहयक अध्यापक पर चयन हुआ उसके पश्चात इसी पद पर 13 वर्ष कठिन परिश्रम से आज इस मुकाम पर पहुंचा हू।
*रिपोर्ट*... _कोई ख़ास किताब या पत्रिका का नाम बताएंगे।_
*पीठासीन अधिकारी* ...लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 (पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों का सामान्य प्रशिक्षण) पीठासीन की डायरी मॉक पोल,17 k रजिस्टर ,यू ट्यूब वीडियो ।
*रिपोर्ट* ... _आपकी इस सफलता में किसका अधिक योगदान रहा।_
*पीठासीन अधिकारी* ...सर्वप्रथम मैं इस सफलता के लिए ईश्वर का धनयवाद देना चाहूंगा इसके साथ माता पिता पत्नी और मित्र फैजी,नजीउलाह, इरशाद,राम आशीष ,उपेंद्र ,अरुण, प्रदीप,कमलेश,सुशीलजी का मुख्य धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने सदैव मेरा उत्साहवर्धक किया जिससे आज इस मंजिल पर पहुंचा।
*रिपोर्ट* .. _आप सोसल मीडिया को किस दृष्टि से देखते हैं और आज के युवाओं को क्या कहना चाहेंगे।_
*पीठासीन अधिकारी*...जी वैसे तो मैं फेस बुक एक्स इंस्टाग्राम टेलीग्राम व्हाट्सएप से दूर ही रहता था हा यू ट्यूब से पीठासीन से संबंधित समग्री का अध्यन अवश्य करता था... मेरा आज के युवाओं से यही कहना हैं की सोसल मीडिया का सही से प्रयोग करे तो सफ़लता अवश्य मिलेगी
रिपोर्ट ... _कुछ कहना चाहेंगे आप।_
पीठासीन अधिकारी ...जी मैं यही कहना चाहूंगा कि इस महा कुंभ में अवश्य प्रतिभाग करे न की भागे ,इस पर्व को प्रसन्न हो कर संपन्न अवश्य कराएं को इस चुनाव को एक चुनौती मानते हुए बिना घबड़ाए,उलझे सम्पन कराए... इस पद पर अगर आपका चयन हुआ हैं तो आप अपने आपको गोरवान्वित समझे, मतदान अवश्य करे आपका एक मत देश की दशा दिशा बदल सकता हैं।.....
✍️
अब्दुल्लाह ख़ान (स.अ.)
प्रा. वि बनकटी बेलघाट
जिला गोरखपुर
कोई टिप्पणी नहीं