जंगल से एक आया हाथी
llबालगीतll
जंगल से एक आया हाथी
खूब सूढ़ हिलाया हाथी
ढुमुक ढुमुक कर नाचा कूदा
और एक गाना गाया हाथी।
खूब सूढ़ हिलाया हाथी
ढुमुक ढुमुक कर नाचा कूदा
और एक गाना गाया हाथी।
बच्चे उसके पास दौड़े
लेकर के चाट पकौड़े
चाट पकौड़ा मन न भाया
फिर थोड़ा गुस्साया हाथी।
लेकर के चाट पकौड़े
चाट पकौड़ा मन न भाया
फिर थोड़ा गुस्साया हाथी।
शिवा रवि सब पास आये
पीपल के पत्ते सब लाये
बड़े चाव से खाया हाथी
फिर थोड़ा मुस्काया हाथी।
पीपल के पत्ते सब लाये
बड़े चाव से खाया हाथी
फिर थोड़ा मुस्काया हाथी।
इतने में चन्दन भी आया
हलवा पूड़ी साथ लाया
बड़े प्रेम खाया हाथी
प्यार से सहलाया हाथी।
हलवा पूड़ी साथ लाया
बड़े प्रेम खाया हाथी
प्यार से सहलाया हाथी।
✍️रचयिता
दीपक कुमार यादव (स•अ•)
प्रा वि मासाडीह महसी
बहराइच (उ•प्र•)
मोबाइल
9956521700
दीपक कुमार यादव (स•अ•)
प्रा वि मासाडीह महसी
बहराइच (उ•प्र•)
मोबाइल
9956521700
कोई टिप्पणी नहीं