Breaking News

दिल फिर से बसाया है

बहुत वीरान था ये दिल इसे फिर से बसाया है
तुम्हारी चाहतों से ही ये गुलशन जगमगाया है
गुलों की बेरुखी से ख़ार ग़म में डूब जाते हैं
यही वो पीर है जिसको भ्रमर ने गुनगुनाया है
इसे नफ़रत कहूँ उसकी कि समझूँ लाज की लाली
मुझे देखा तो इक चेहरा अचानक तमतमाया है
दग़ा ईमान हो जिसका जफ़ा फ़ितरत हो जिस शै की
कहा उसको फ़रेबी तो सितमगर तिलमिलाया है
रहा जो दश्त में तन्हा, सहमकर इक ज़माने से
नदी का साथ पाकर वो भी झरना मुस्कुराया है
- पुष्पेन्द्र 'पुष्प'

कोई टिप्पणी नहीं