Breaking News

प्राइमरी का होलीनामा

प्राइमरी का होलीनामा

प्राइमरी के अध्यापक पर गिरी है ऐसी गाज
साठ साल के बिगड़े भैया पढ़ा रहे हैं आज।

नवाचार से लैस हैं शिक्षक नयी नयी विधि अपनाएं
जिनकोसमझ ना आए भैया नीदरलैंड वो जाएं।

सालभर से D.B.T में शिक्षक सब अझुराए
यूनिफॉर्म के पैसे से अभिभावक मौज मनाएं।

शिक्षक संकुल की बैठक में D.G. भी हड़काए
निपुण लक्ष्य की कथा बांचकर पांच बजे घर जाएं।

बच्चों के पुस्तक की उलझन किसे किसे समझाएं
साल बीत गया फिर भी भैया पुस्तक बांट न पाएं।

रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा एक दिन आए
बच्चे खाली हाथ रहे और शिक्षक बस्ता लाए।।

✍️
संगीता श्रीवास्तव(प्र.अ.)
प्राथमिक विद्यालय झरवा-ख़ोराबार,गोरखपुर

कोई टिप्पणी नहीं