Breaking News

जीवन बीमा

हमारे मित्र बीमा एजेंट रामदीन घर आये।
बीमा कराने का सुझाव हमारे लिए लाए।।
एक एक कर बीमा से होने फायदे हमे गिनाने लगे।
अपनी मीठी प्रलोभनी बातों से हमें इस चक्रव्यूह में फँसाने लगे।।
बोले आपके ऊपर अपने परिवार की जिम्मेदारी पूरी है।
इस कारण आपके लिए जीवन बीमा बहुत जरूरी है।।
हमसे बेहतर आप के लिए कौन सोचेगा।
भगवान न करें कहीं आप टपक गये,
तो भाभी जी के आंसू कौन पोंछेगा।
आपके बिना वो जीवन कैसे काटेंगी।
कृत्रिम सुंदरता के लिए ब्यूटीपार्लर में धन कैसे बांटेंगी।
यदि धनाभाव में उन्होंने दूसरी शादी कर ली
तो आपको ये बात बहुत खटकेगी।
मरने के बाद भी शांति नही मिलेगी
आपकी आत्मा भटकेगी।
और जमाना ऐसा है कि आपसे लाभ न होने पर लोग मुंह मोड़ लेते हैं।
खून के रिश्ते तक मुसीबत में साथ छोड़ देते हैं।
लगता है आप अख़बार नहीं पढ़ते इसीलिए इन सब से अंजान है।
सम्पत्ति की खातिर किस कदर अपने हो रहे शैतान हैं
अभी कुछ दिन पहले की ही घटना है-
इलाज के आभाव में पुत्र की राह तकते तकते माँ का तन कंकाल हो गया।
पुत्र के सम्पत्ति हड़पने से सिंघानिया जैसा उद्योगपति कंगाल हो गया।।
भाई साहब अगर आप बिना बीमा किये मरेंगे।
तो आपके बच्चे आपका क्रियाकर्म तक नहीं करेंगे।
आप एक अदद कफ़न को भी तरसेंगे।
ये देखकर आपकी आँखों से आंसू बरसेंगे।।
आपकी मौत से फायदा न होने पर गालियां तक सुनाएंगे।
बरसी श्राध गया को भी न मनाएंगे।
इसीलिए ये सब दंश झेलने से बेहतर है
जीवन के साथ जीवन के बाद भी बच्चों की जेबें भरें।
मरने से पहले जीवन बीमा अवश्य करें।।

रचयिता
अजीत शुक्ल, स0अ0,
प्रा0वि0 तड़ौरा,
वि0क्षे0-साण्डी,
जनपद-हरदोई।

कोई टिप्पणी नहीं